Apr 26 2025 5:45AM

नगर परिषद् करनावद

जिला:- देवास (म.प्र.)

Image1 Image2 Image3 Image4 Image5 Image6

करनावद के बारे में

करनावद (Karnawad) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के देवास ज़िले में स्थित एक नगरपंचायत है

मालवांचल में पांडव और कौरवों ने अनेक मंदिर बनाएं थे जिनमें से एक है सेंधल नदी के किनारे बसा यह कर्णेश्वर महादेव का मंदिर। करनावद (कर्णावत) नगर के राजा कर्ण यहां बैठकर ग्रामवासियों को दान दिया करते थे इस कारण इस मंदिर का नाम कर्णेश्वर मंदिर पड़ा। मालवा और निमाड़ अंचल में कौरवों द्वारा बनाए गए अनेकों मंदिर में से सिर्फ पांच ही मंदिर को प्रमुख माना गया हैं जिनमें क्रमश: ओंमकारेश्वर में ममलेश्वर, उज्जैन में महांकालेश्वर, नेमावर में सिद्धेश्वर, बिजवाड़ में बिजेश्वर और करनावद में कर्णेश्वर मंदिर। इन पांचों मंदिर के संबंध में किंवदंति हैं कि पांडवों ने उक्त पांचों मंदिर को एक ही रात में पूर्वमुखी से पश्चिम मुखी कर दिया गया था। कर्णेश्वर महादेव मंदिर के पूजारी हेमंत दुबे ने कहा कि ऐसी किंवदंती है कि वनवास या अज्ञातवास के दौरान माता कुंती रेत के शिवलिंग बनाकर शिवजी की पूजा किया करती थी तब पांडवों ने पूछा कि आप किसी मंदिर में जाकर क्यों नहीं पूजा करती? कुंती ने कहा कि यहां जितने भी मंदिर हैं वे सारे कौरवों द्वारा बनाए गए है जहां हमें जाने की अनुमति नहीं है। इसलिए रेत के शिवलिंग बनाकर ही पूजा करनी होगी।कुंती का उक्त उत्तर सुनकर पांडवों को चिंता हो चली और फिर उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से उक्त पांच मंदिर के मुख को बदल दिया गया तत्पश्चात कुंती से कहा की अब आप यहां पूजा-अर्चना कर सकती हैं क्योंकि यह मंदिर हमने ही बनाया है।

कर्णेश्वर मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है। बताया जाता हैं कि इस मंदिर में स्थित जो गुफाएं हैं वे उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के अलावा अन्य तीर्थ स्थानों तक अंदर ही अंदर निकलती है। गांव के कुछ लोगों द्वारा उक्त गुफाओं को बंद कर दिया गया है ताकि वह सुरक्षित रहे।

यहां प्रतिवर्ष श्रावण मास में उत्सवों का आयोजन होता है और बाबा कर्णेश्वर महादेव की झांकियां निकलती हैं

जनसँख्या

Karnawad is a Nagar Panchayat city in district of Dewas, Madhya Pradesh. The Karnawad city is divided into 15 wards for which elections are held every 5 years. The Karnawad Nagar Panchayat has population of 11,266 of which 5,699 are males while 5,567 are females as per report released by Census India 2011.

Population of Children with age of 0-6 is 1718 which is 15.25 % of total population of Karnawad (NP). In Karnawad Nagar Panchayat, Female Sex Ratio is of 977 against state average of 931. Moreover Child Sex Ratio in Karnawad is around 959 compared to Madhya Pradesh state average of 918. Literacy rate of Karnawad city is 62.13 % lower than state average of 69.32 %. In Karnawad, Male literacy is around 72.65 % while female literacy rate is 51.40 %.

Current estimated population of Karnawad Nagar Panchayat in 2024 is approximately 15,800. The schedule census of 2021 for Karnawad city is postponed due to covid. We believe new population census for Karnawad city will be conducted in 2024 and same will be updated once its done. The current data for Karnawad town are estimated only but all 2011 figures are accurate.

स्थान और मौसम

फोटो गैलरी

गूगल मैप

ट्विटर अपडेट